IPL 2018 : Robin Uthappa becomes 6th batsman to complete 4000 runs in IPL Career | वनइंडिया हिंदी

2018-05-06 38

Robin Uthappa becomes 6th batsman to complete 4000 runs in IPL Career. Uthappa scored 54 off 35 balls against Mumbai Indians. Also, This was the first fifty of Robin Uthappa in IPL 2018. Now, He stands with 4,037 runs in IPL. Robin Uthappa is behind with Suresh raina, virat kohli, Rohit sharma, gautam gambhir and David Warner.

कोलकाता नाइट राइडर्स के उपकप्तान रोबिन उथप्पा ने अपने IPL में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. ये आकंड़ा छूने वाले वह आईपीएल के छठे खिलाड़ी बन गए हैं. मुकाबले से पहले रोबिन उथप्पा ने IPL में 159 मैचों में 3976 रन बनाए थे और उन्हें अपने IPL के 4000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 24 रनों की जरूरत थी। इस मैच में रोबिन उथप्पा ने 54 रनों की उपयोगी पारी खेली. इस दौरान उथप्पा ने छह चौके और तीन छक्के भी लगाए. आपको बता दें, उथप्पा से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में 5 खिलाड़ी 4000 या 4000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इन पांच खिलाड़ियों में चार तो भारतीय बल्लेबाज हैं. इनमें से नाम इस प्रकार है- सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और एक विदेशी प्लेयर यानी डेविड वार्नर है।